आई पी एल 2022 का 35 वां मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है l गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया l चोट के कारण हार्दिक पांड्या पिछला मैच नहीं खेल पाए थे l जिसकी वजह से पिछले मैच में राशिद खान ने कप्तानी की थी l
हार्दिक पांड्या ने विजय शंकर को बाहर करके खुद को टीम में जगह दी है l गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरी ओवर की पहली गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कैच आउट हो गए l गिल ने 5 गेंदों का सामना करते हुए कुल 7 रन बनाया था l
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में टीम साउथी को मौका दिया था l उनकी पहले ही गेंद पर गिल ने गेंद को लेग साइड में मारना चाहा, लेकिन दुर्भाग्य से वह गेंद को सिर्फ टच कर पाए और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने डाइव मार कर एक शानदार सा कैच पकड़ लिया l
बात की जाए पॉइंट टेबल की तो गुजरात की टीम छह मैचों में पांच जीत के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई हैl वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 मैच खेलकर तीन जीत हासिल की है और वह 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर बनी हुई है l
बात की जाए मैच की तो ताजा समाचार मिलने तक गुजरात टाइटंस की टीम 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं l ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और कप्तान हार्दिक पांड्या अभी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहा है l हार्दिक पांड्या जो अभी शानदार फॉर्म में है इस मैच में भी काफी अच्छे अच्छे शॉट्स खेल रहे हैं l