वीडियो : अंपायर ने आउट को दिया नॉट-आउट, फिर कप्तान पांड्या ने दिखाया कमाल

आई पी एल 2022 का 35 वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेली जा रही है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के दौरान मैदान पर एक बहुत ही मजेदार घटना देखने को मिला l कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज सुनील नारायण आउट थे लेकिन ऑनफील्ड के अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया l

पहले देखने में लग रहा था कि नीतीश राणा नॉट आउट है लेकिन गुजरात टाइटंस में अपना चालाकी दिखाते हुए रिव्यू ले लिया और रिव्यू में चेक करने पर साफ तौर से दिख रहा था कि गेंद कहीं ना कहीं बल्ले से टच होकर गई है। यह घटना 5वे ओवर की चौथी गेंद का है उस समय नितीश राणा के सामने लॉकी फर्ग्यूसन गेंदबाजी करने के लिए आए थे।

नितीश राणा इस गेंद को शॉट खेलना चाहा और गेंद इतनी ज्यादा तेज रफ्तार में थी कि वह शार्ट खेलने से चूक गए। गेंद उनके बल्ले के नजदीक से गई थी l जिससे पता नहीं चल रहा था कि बल्ले में लगी है या नहीं इसीलिए लॉकी फर्ग्यूसन ने जोरों से अपील किया। हालांकि विकेटकीपर साहा इस अपील पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। ऑनफील्ड अंपायर ने इस अपील को नजरअंदाज करते हुए बल्लेबाज को नॉट आउट दिया।

जिसके बाद स्लिप में फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल ने कहा कि बल्ले से आवाज आई है जिसके कारण गुजरात टाइटंस ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यु में बारीकी से देखने के बाद पता चला कि गेंद पहले नीतीश राणा के बल्ले से लगते हुए विकेटकीपर साहा के दस्तानों में गई है। जिसके बाद ऑन फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ गया और नितीश राणा 2 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

आपको बता दें कि आई पी एल 2022 में पहली बार किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 156 रनों की स्कोर खड़ी की आंद्रे रसेल ने एक ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए l टाइटंस ने यह मैच 8 रनों से अपने नाम कर चुकी है l

https://twitter.com/rishobpuant/status/1517845126579560450

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *