वीडियो : अंपायर ने दिया वाइड बॉल, दिनेश कार्तिक चल दिए पवेलियन

आई पी एल 2022 का 36 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है l सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर आरसीबी की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया l आरसीबी की टीम ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए 16.1 ओवर में 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है l

आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके 3 विकेट पारी के दूसरे ओवर में ही गिर गए थे l मार्को जॉनसन ने एक ही ओवर में कप्तान फाफ डू प्लेसिस, पूर्व कप्तान विराट कोहली और दूसरे ओपनर बल्लेबाज अनुज रावत को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया l फाफ डु प्लेसिस ने 5 रन बनाए, वहीं अनुज रावत और विराट कोहली ने अपना खाता तक नहीं खोला l

जब लगातार विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा, तब निचले क्रम में सभी आरसीबी के फैंस को दिनेश कार्तिक से बहुत उम्मीदें थी l आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे थे l ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी की अपेक्षा करना वाजिद था, लेकिन ठीक इसके विपरीत दिनेश कार्तिक अपनी पारी की तीसरी गेंद पर हैं कैच आउट हो गए l

दिनेश कार्तिक आउट होने के बाद सीधा पवेलियन की तरफ जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि अंपायर ने गेंद को वाइड दिया है l हालांकि उन्हें पता था कि गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई है फिर भी वह अंपायर का सम्मान करने के लिए वही क्रीज पर खड़े रहे l

थर्ड अंपायर ने रीप्ले में साफ तौर पर देखा कि गेंद ने दिनेश कार्तिक के दस्तानों को छूकर पीछे खड़े कीपर के हाथों में चली गई है l जिसके बाद थर्ड अंपायर ने दिनेश कार्तिक को आउट दे दिया l इस मैच में मार्को जॉनसन और नटराजन ने तीन-तीन विकेट चटकाए l वही सुचिथ ने दो विकेट और उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट चटकाए l

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1517881561500176385

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *