कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 35वां मैच डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 8 रनों से जीत लिया है.
इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने तेज मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ मिलकर खतरनाक पिच हीटर सुनील नारायण का जाल बिछाकर शिकार किया है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने सुनील नारायण को आउट करने के लिए योजना बनाई और शमी ने उसे अंजाम तक पहुंचाया है. सुनील नारायण के आउट होते ही स्टैंड में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा डांस करने लगी.
इस योजना को अंजाम हार्दिक पांड्या ने केकेआर की पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर दिया. शमी ने इस गेंद को सुनील नारायण के शरीर के काफी करीब डिलीवर किया. जिसे फुल शॉट खेलने के चक्कर में सुनील नारायण फस गए और शॉर्ट थर्ड फील्डर को कैच थमा बैठे. सुनील नारायण के हवा में शॉट खेलने की संभावना को ध्यान में रखकर कप्तान ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर एक फिल्टर को तैनात किया.
इस गेंद पर सुनील नारायण के बल्ला का संपर्क सही से गेंद से नहीं हो सका. जिसके चलते सुनील नारायण लॉकी फर्गुसन को कैच थमा बैठे. हार्दिक पांड्या ने इस मैच में फील्डिंग सेटिंग करने का अद्भुत नमूना पेश किया है. इसके बाद स्टैंड में बैठी हार्दिक की पत्नी नताशा का भी रिएक्शन कमाल का था. वहां पर नताशा खुशी से नाच रही थी.
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे. इस मैच में केकेआर के गेंदबाज आंद्रे रसेल ने 1 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं.