डेविड वॉर्नर या श्रेयस अय्यर नहीं, ये खिलाड़ी बनेगा RCB का अगला कप्तान

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अब कुछ ही दिन ही बाकी रह गया हैं. आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली छोड़ चुके हैं, ऐसे में सभी क्रिकेट प्रशंसक यह जानने के लिए बैचेन है कि आरसीबी का नया कप्तान कौन होगा.

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने खुलासा किया है कि आरसीबी का नया कप्तान किसे बनना चाहिए. इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि वह खिलाड़ी डेविड वॉर्नर या श्रेयस अय्यर नहीं है. 

आईपीएल 2021 में विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था. विराट की कप्तानी में आरसीबी ने एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पायी है. अब आरसीबी के नये कप्तान के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जेसन होल्डर का नाम सुझाया है. उन्होंने कहा है कि जेसन होल्डर आरसीबी की कप्तान के लिए बिल्कुल ही सही हैं. जेसन होल्डर बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी में माहिर हैं.

श्रेयस अय्यर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, लेकिन विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के रहने पर श्रेयस अय्यर ऊपर बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. इसलिए श्रेयस अय्यर पर दांव लगाना उचित नहीं होगा. ऐसे में वह टीम की योजना में सही नहीं बैठते हैं.

वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर जेसन होल्डर अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर हैं. जेसन घातक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर खिलाड़ी हैं. वह टी20 क्रिकेट में चंद गेंदों में ही मैच का नक्शा बदल सकते हैं साथ ही डेथ ओवर्स में बहुत ही किफायती गेंदबाजी करते हैं और विकेट चटकाने के लिए फेमस हैं. जेसन गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. उन्होंने अकेले अपने दम पर वेस्टइंडीज को कई मैच जिताए हैं. 

आईपीएल में आरसीबी ने अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है. आरसीबी के लिए कोहली ने 140 मैचों में कप्तानी की है. 2016 के फाइनल में आरसीबी टीम पहुंची थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था. और आईपीएल 2021 में आरसीबी को प्लेऑफ में हार का सामना करना पड़ा. इस स्थिति में अगर जेसन होल्डर कप्तान बनते हैं, तो ट्रॉफी जीतने की उम्मीद बढ़ जाएगी.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *