24 जनवरी सोमवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर चटोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ मुकाबले में एक खतरनाक बाउंसर पर बुरी तरह घायल हो गये. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में स्ट्रैचर पर सीधे अस्पताल ले जाया गया.
शेरे बांग्ला स्टेडियम ढ़ाका में खुलना टाइगर्स और चटोग्राम चैलेंजर्स के बीच खेले गए मुकाबले में चटोग्राम चैलेंजर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सातवें ओवर की पहली गेंद पर रेजार रहमान राजा द्वारा डाली गई गेंद विचित्र तरीके से बाउंस हुई, इस गेंद को आंद्रे फ्लेचर पुल शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद सीधा हेलमेट ग्रिल के नीचे गर्दन पर जाकर लगी. गेंद गर्दन पर लगते ही फ्लेचर दर्द में बैचेन दिखाई दिए, इसके बाद फ्लेचर को स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया.
सिकंदर रजा को आंद्रे फ्लेचर की जगह कनकशन खिलाड़ी के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. फिर एहतियात के तौर पर आंद्रे फ्लेचर को अस्पताल ले जाया गया. मैच समाप्त होने के बाद खुलना टाइगर्स के मैनेजर नफीस इकबाल ने मीडिया को बताया कि फ्लेचर अब खतरे से बाहर हैं.
इस मुकाबले में चटोग्राम चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए, जिसके जबाब में खुलना टाइगर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी. इस मुकाबले को चटोग्राम चैलेंजर्स 25 रन से जीत गई. बीपीएल में चटोग्राम चैलेंजर्स की टीम से अपना डेब्यू मैच खेल रहे रेजार रहमान राजा ने चार ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
यहाँ देखिये वह वीडियो :