भारत-UAE में नहीं इस देश में होगा IPL 2022

आईपीएल 2022 का सीजन बेहद खास और रोमांचक होने वाला है. आईपीएल 2022 में अब 10 टीमों के बीच शानदार मुकाबला होने वाली. बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के आयोजन स्थल की घोषणा करने से पहले, साउथ अफ्रीका ने बीसीसीआई को आईपीएल 2022 की मेजबानी का प्रस्ताव भेजा है.

बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजियों को सूचना दिया है कि 20 फरवरी के आसपास आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया जाएगा. आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही होना है, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए विकल्प के रूप में यूएई और दक्षिण अफ्रीका में भी आईपीएल कराने पर बिचार किया जा रहा है.

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम ने बिना किसी बायो-बबल में बिना कोई संक्रमित मामले के सीरीज का समापन किया. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने देश के दौरे का आयोजन करने के लिए और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में विश्वास दिखाने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और भारतीय क्रिकेट प्रशंसक को धन्यवाद दिया है.

क्रिकबज डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के बीच उन जगहों पर विशेष जोर देने के साथ चर्चा चल रही है, जिसके लिए फ्रेंचाइजी के खर्चे में कटौती या न्यूनतम हवाई यात्रा नहीं होगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आश्वासन दिया है कि दक्षिण अफ्रीका में होटल शुल्क यूएई की अपेक्षा काफी सस्ता होगा.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने राजधानी शहर में टीमों के बायो-बबल वातावरण के साथ, जोहानिसबर्ग और उसके आसपास के चार केंद्रों वांडरर्स स्टेडियम (जोहानिसबर्ग), सेंचुरियन पार्क (प्रिटोरिया), विलोमूर पार्क (बेनोनी) और सेनवेस क्रिकेट स्टेडियम (पोटचेफस्ट्रूम) में मैचों की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है. यह चारो स्टेडियम एक-दूसरे से ड्राइविंग दूरी के भीतर हैं.

इसके साथ ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यह भी प्रस्ताव दिया था कि लीग का एक हिस्सा केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम और पास के पार्ल मैदान में खेला जा सकता है. साउथ अफ्रीका ने आईपीएल 2009 में आठ स्थानों पर मेजबानी की थी. आईपीएल का 15वां सीजन 8 टीमों के वजाय 10 टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसमें 60 मैच के वजाय 74 मैच होंगे,

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *