वीडियो : ‘थंगरासू नटराजन इज़ बैक’, देखिए कैसे यॉर्कर पर किया हेटमायर का काम तमाम

नटराजन ने अपने चार ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट लिए और ये यह दोनों विकेट उन्हें लास्ट के ओवरों में हासिल हुए। खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे शिमरोन हेटमायर का भी एक बहुत ही शानदार यॉर्कर पर पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अपनी टीम को एक राहत दी।

इससे पहले हेटमायर यॉर्कर्स को भी फुलटॉस बनाकर चौके-छक्कों के लिए भेज रहे थे लेकिन नटराजन के सामने आते हैं उनका बैटिंग नहीं चली और वह भी पवेलियन का रास्ता नाप लिया l

नटराजन की खतरनाक यॉर्कर गेंदबाजी से डायरेक्ट उनका स्टांप उड़ गया और वह वापस पवेलियन की ओर चल दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, उनके फैंस बहुत ही खुश है और उनका मानना है कि उनका थंगरासू नटराजन वापस आ चुका है और एक बार फिर इस आईपीएल में अपना कमाल दिखाने वाले हैं l

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद के सामने एक बहुत बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है जो कि 210 रनों का है ताजा समाचार मिलने तक सनराइजर्स हैदराबाद के 7 विकेट गिर चुके हैं और उनकी जीत लगभग नामुमकिन सी हो गई है क्योंकि उन्हें जीतने के लिए 6 गेंदों में 66 रनों की जरूरत है जिसको देखते हुए यह लग रहा है कि अब उनकी हार तय है l

यहां देखिये वह वीडियो :

https://twitter.com/AryalAshmin/status/1508834860571377665

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *