वीडियो : उमरान की आग उगलती गेंद नहीं झेल पाए बटलर, युवा खिलाड़ी ने भेजा पवेलियन

आई पी एल 2022 का पांचवा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली.

उमरान मलिक के पहले ओवर में जॉस बटलर ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगाते हुए 21 रन ठोक डाले. इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का इस गेंदबाज पर भरोसा टिका रहा और जब अगला ओवर करने के लिए उमरान मलिक आए तो उन्होंने जोस बटलर को पवेलियन भेज दिया.

उमरान मलिक ने इस मैच में अपनी तेज गेंदबाजी से प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. उमरान ने जिस गेंद पर बटलर को आउट किया वह गेंद भी काफी तेज थी. गेंद इतनी तेज थी कि बटलर चकमा खा गए और गेंद बल्ले का किनारा छूती हुई निकोलस पूरन के हाथों में चली गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट प्रशंसक इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.

इस मैच में संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर अर्द्धशतक लगाकर प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया है. उन्होंने सबसे ज्यादा रन वाशिंगटन सुंदर के ओवर्स मैं बनाया है. राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की है और सनराइजर्स हैदराबाद को 211 रनों का लक्ष्य दिया है.

https://twitter.com/AmanPreet0207/status/1508816784136503296

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *