वीडियो : नारायण बने रोबोट, डिकॉक और उमेश यादव लगे हंसने

कोलकाता नाइट राइडर्स के बेहतरीन स्पिनर सुनील नारायण एक ऐसे खिलाड़ी है जो कि कभी भी बेहतरीन फील्डिंग के लिए नहीं जाने जाते हैं। आई पी एल 2022 के शुरुआती मुकाबलों में सुनील नारायण ने अपने फील्डिंग के खराब प्रदर्शन के कारण सभी फैंस को निराश कर दिया I जिसके बाद उन्होंने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मैच के दौरान सुनील नारायण ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा दिखाते हुए दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

क्विंटन डी कॉक ने उमेश यादव की गेंद पर एक शानदार शॉट खेले, इस गेंद पर निश्चित तौर पर चौका लिखा हुआ था, लेकिन सुनील नारायण ने अपनी फील्डिंग में सुधार लाते हुए बेहतरीन फील्डिंग कर सबको चौका दिया। चौका बचाने के बाद सुनील नारायण ने ऐसा बर्ताव किया जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो I चौका बचाने के बाद सुनील नारायण के रोबोट जैसी फील्डिंग को देखकर उमेश यादव भी मुस्कुराने लगे तो वही क्विंटन डी कॉक ने भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए, स्टैंड में बैठे कोलकाता नाइट राइडर्स के फैन का भी रिएक्शन देखने लायक था।

उमेश यादव की शॉट बॉल को डीप फाइन-लेग के तरह स्मैश करते ही क्विंटन डी कॉक ने गेंद को बाउंड्री के लिए निश्चित कर दिया I हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खराब फील्डरों में से एक सुनील नारायण जब गेंद के पास थे तब यह सुनिश्चित था कि चौका जाएगा ही जाएगा I इससे पहले आई पी एल 2022 में सुनील नारायण को फील्डिंग को लेकर काफी कुछ झेलना पड़ा था।

वही हम बात करें इस मैच की तो लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया I जिसके बाद लखनऊ के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने मिलकर अपनी टीम के लिए 210 रनों का लक्ष्य खड़ा किया I इस मैच के दौरान क्विंटन डी कॉक ने 140 रनों का शानदार पारी खेली Iवहीं केएल राहुल ने 68 रनों का शानदार पारी खेला इन दोनों के इस शानदार पारियों के दम पर लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 210 रन बना लिए I

https://twitter.com/RuturajRulez/status/1526945231002030086

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *