लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 66 वां मैच खेला गया है I लखनऊ सुपरजाइंट्स ने यह काफी करीबी और रोचक मुकाबला सिर्फ 2 रनों से जीता है I इस जीत के हीरो रहे इविन लुईस जिन्होंने एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया I
रिंकू सिंह काफी खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी कर रहा था और 14 गेंदों में धमाकेदार 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे I उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स को जीतने के लिए 2 गेंदों में 4 रनों की जरूरत थी I ऐसे में रिंकू सिंह ने गेंद को हवा में उछाला, लेकिन एविन लुईस ने दौड़ लगाते हुए एक हाथ से इस कैच को पकड़कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया I
इस कैच को पकड़ने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 3 रनों की जरूरत थी I ऐसे में बल्लेबाजी करने के लिए उमेश यादव क्रीज पर आए, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर स्टोइनिस ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया I जिसके बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स ने यह मैच 2 रनों से जीत लिया I
इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपरजाइंट्स आई पी एल 2022 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है I वही इस हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन से बाहर हो चुकी है I लखनऊ इस सीजन में गुजरात टाइटंस के बाद प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है I
आपको बता दें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 210 रन बनाए थे I एक समय में ऐसा लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स यह मैच बहुत बड़े अंतर से हार जाएगी, लेकिन आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने काफी खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की झोली में यह मैच लगभग डाल हीं दिया था I