रविंद्र जडेजा देंगे मोईन अली की जगह इस खिलाड़ी को मौका, KKR को कर देगा तहस-नहस

आज 26 मार्च 2022 आईपीएल सीजन 15 की धमाकेदार शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके और केकेआर के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. सीएसके के पहले मैच में टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली नहीं खेल पाएंगे. सीएसके टीम के नए कप्तान रविंद्र जडेजा मोईन अली के जगह पर एक स्टार ऑलराउंडर को मौका दे सकते हैं. इस खिलाड़ी ने इससे पहले भी अपने दम पर सीएसके को कई मैच जिताए हैं.

 

सीएसके के नए कप्तान रविंद्र जडेजा स्टार ऑलराउंडर मोईन अली की जगह ड्वेन ब्रावो को मौका दे सकते हैं. ड्वेन ब्रावो सधी हुई गेंदबाजी करते हैं और अपने ओवर्स में काफी कम रन देते हैं. डेथ ओवर्स में ब्रावो की गेंदबाजी कमाल की होती है, वहीं मिडिल ऑर्डर में कमाल की बल्लेबाजी भी करते हैं. फील्डिंग में तो उनको महारथ हासिल है. ड्वेन ब्रावो गेंद और बल्ले दोनों से खतरनाक खेल दिखाने में माहिर है. ऐसे में ड्वेन ब्रावो सीएसके के लिए कंप्लीट पैकेज है.

 

ड्वेन ब्रावो के गिनती आईपीएल के खतरनाक ऑलराउंडर्स में होती है. उन्होंने आईपीएल के 151 मैचों में 167 विकेट लिए हैं और 1537 रन भी बनाए है. पिछले सीजन में सीएसके के आईपीएल ट्रॉफी जीतने में ड्वेन ब्रावो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मैदान पर ड्वेन ब्रावो की फुर्ती देखते ही बनती है. ड्वेन ब्रावो नए कप्तान रविंद्र जडेजा के लिए सुपर मिसाईल साबित होंगे. क्रिकेट प्रशंसक को भी ब्रावो के धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी

 

चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी ताकत उनके ऑलराउंडर्स ही हैं. सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मोईन अली और शिवम दुबे चंद गेंदों में ही मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं. ऑलराउंडर्स के दम पर ही सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. एम एस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 2010 और 2011 में लगातार दो बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया और आईपीएल खिताब बचाने वाली पहली टीम बनी. फिर दो साल के बैन के बाद 2018 में वापसी करते हुए सीएसके ने फिर खिताब अपने नाम किया. इसके बाद 2021 में भी खिताब पर कब्जा जमा लिया.

 

आईपीएल 2022 से ठीक पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी जिम्मेदारी टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के कंधों पर डाल दी है. रविंद्र जडेजा 2012 से ही सीएसके टीम के साथ का हिस्सा है. उन्होंने अपने दम पर सीएसके को कई मैच भी जिताए हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *