आईपीएल 2022 के शुरू होने से कुछ ही समय पहले एम एस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है. उसकी जगह अब सीएसके की अगुवाई रविंद्र जडेजा करेंगे. सीएसके टीम की जिम्मेदारी अब रविंद्र जडेजा को सौंप दी गई है. इसी के साथ बतौर कप्तान धोनी का कार्यकाल समाप्त हो गया है.
आईपीएल के शुरुआत से ही सीएसके टीम का हिस्सा रहे एमएस धोनी सीएसके को 4 खिताब जिता चुके हैं. सीएसके ने एम एस धोनी की कप्तानी में आखिरी बार खिताब पिछले साल 2021 में जीता था. सीएसके आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है. सीएसके इस साल पांचवां खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद उनका आईपीएल 2021 फाइनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो केकेआर के खिलाफ फाइनल मैच जीतने के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन का है. इस वीडियो में हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा ‘आपने जो इतने सालों से टीम के लिए शानदार काम किया है उसके लिए शुक्रिया. आप अपने पीछे एक इतिहास छोड़कर जा रहे हैं’. इसका जवाब धोनी ने हंसते हुए दिया ‘लेकिन मैंने अभी तक छोड़ा नहीं है’. यह सीएसके के बतौर कप्तान धोनी का आखिरी बयान था.
धोनी के इस बयान के बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि धोनी आईपीएल 2022 का सीजन खेलेंगे या नहीं. लेकिन किसी को यह पता नहीं था कि धोनी बतौर कप्तान नहीं बतौर खिलाड़ी आईपीएल 2022 का खेलेंगे.
the final words of MS the captain ❤️
— rea (@reaadubey) March 24, 2022
pic.twitter.com/skOnAgYRwY
एम एस धोनी पहले से ही सीएसके के फ्यूचर कैप्टन के रूप में रविंद्र जडेजा को तैयार कर रहे थे. यह उसी तरह का है जैसे धोनी ने भारतीय टीम के लिए विराट कोहली को तैयार किया था. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद सीएसके टाइटल डिफेंड कर पाती है या नहीं.