चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में रविवार को गुजरात टाइटंस ने यह मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में गुजरात टाइटंस के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मिलर ने एक बार फिर अपना खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। और एक बार फिर अपना विस्फोटक पारी खेल कर अपनी टीम को जीत की ओर ले गए। डेविड मिलर ने अपना विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। इसी बीच जब मिलर का सामना रविंद्र जडेजा के हुआ तब इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने एक के बाद एक बड़े शॉट खेलते हुए रविंद्र जडेजा के 3 गेंदों में 16 रन लगाएं।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस बहुत ही खराब शुरुआत के साथ बल्लेबाजी करने उतरी थी l गुजरात टाइटंस ने पावर प्ले में ही अपना तीन विकेट गंवा दिया था जिसे देखकर लग रहा था कि यह मैच गुजरात टाइटंस के हाथ से चली जाएगी लेकिन तभी क्रीज़ पर आगमन हुआ डेविड मिलर का उन्होंने क्रीज़ पर आते ही अपना तूफानी अंदाज दिखाना शुरू कर दिया। और जडेजा के ओवर में अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए एक के बाद एक बड़े-बड़े शॉट खेल रहे थे। जी हां, जडेजा के तीसरे ओवर में डेविड मिलर ने तीन बॉल पर एक के बाद एक दो छक्के और एक चौका लगाते हुए 16 रन बटोरे थे।
यह घटना गुजरात टाइटंस के पारी के 12वे ओवर की है। इस ओवर की दूसरी बॉल पर मिलर स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे, जिसके बाद डेविड मिलर ने जडेजा के 3 गेंदों पर लगातार बाउंड्री की बरसात कर दी। डेविड मिलर ने रविंद्र जडेजा को टारगेट पर लेते हुए पहले दो छक्के लगाए उसके बाद फिर एक चौका लगाया। आपको बता दें कि इस ओवर में कप्तान ने पूरे 19 रन लूटाए जिसके बाद गुजरात की टीम मैच में वापसी कर ली।
इस ओवर के बाद रविंद्र जडेजा अपनी कोटे का पूरा और नहीं किया l रविंद्र जडेजा ने अपने कोटे के चारों ओवर में से सिर्फ तीन ओवर ही कराए। अपने तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किए। गौरतलब है कि इससे पहले जडेजा ने अपने शुरुआती दो ओवरों में सिर्फ 6 रन ही दिए थे, और यह मैच गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत लिया है।