आई पी एल 2022 के 15 सीजन के 29 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 170 रनों का स्कोर खड़ा किया है। इस मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की पारी का बहुत ही शानदार अंत किया। रविंद्र जडेजा ने सीएसके की इनिंग के अंतिम ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंदों पर एक के बाद एक दो शानदार छक्के लगाए जिसके दम पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 169 रनों के स्कोर तक पहुंच पाया।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही l शुरुआती के कुछ ओवर उनको संघर्ष करना पड़ा था l चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने दो विकेट पावरप्ले के दौरान ही गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद अंबाती रायडू और युवा बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने टीम को संभाला। जिसके बाद डेथ ओवर्स में रविंद्र जडेजा ने लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी।
यह घटना चेन्नई सुपर किंग्स के पारी के 20 ओवर की है जब क्रीज पर रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे थे। गुजरात टाइटंस के तरफ से यह ओवर फर्ग्यूसन करने आए। न्यूजीलैंड के यहां गेंदबाज बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और इस ओवर में भी उन्होंने यहीं प्रयास किया। ओवर की चौथी बॉल पर लॉकी ने जडेजा को लगभग 140kph की स्पीड से बॉल डिलीवर की लेकिन जडेजा ने खड़े-खड़े ही उन्हें 91 मीटर का छक्का लगा दिया।
जडेजा से छक्का खाने के बाद एक बार फिर फर्ग्यूसन ने अपना खतरनाक गेंद से छकाना चाहा, लेकिन इस बॉल पर भी उन्हें सिर्फ और सिर्फ छक्का ही नसीब हुआ और ऐसे उन्होंने अपने कोटे के अंतिम ओवर में एक के बाद एक दो छक्के खाए। बता दें कि इस ओवर से फर्ग्यूसन ने पूरे 18 रन दिए थे। वहीं जडेजा ने अपनी इनिंग में 22 रन बनाए।