आई पी एल 2022 का 35 वा मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था l इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात और कोलकाता के बीच खेला गया मैच बहुत ही रोमांचक था l जिसमें गुजरात टाइटंस ने अंतिम ओवर में यह मैच 8 रनों से जीत लिया है। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के पारी के खिलाफ बाउंड्री पर अभिनव मनोहर के द्वारा एक बहुत ही शानदार कैच का प्रदर्शन देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बहुत ही खराब प्रदर्शन के साथ शुरुआत की, जिन्होंने अपना तीन विकेट पावर प्ले में ही गवा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की आखिरी बेस्ट जोड़ी वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल के रूप में बची थी, जिसे सभी को लगा कि यह दोनों इस मैच को संभाल कर आखरी छोड़ तक लेकर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया l
आपको बता दें कि यह घटना 14वे ओवर की दूसरी गेंद की है। जब वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने गेंदबाजी के लिए राशिद खान आए थे तभी राशिद खान ने अपनी ओवर का दूसरा गेंद वेंकटेश अय्यर के लिए डाली और वेंकटेश अय्यर ने उस गेंद पर शार्ट खेलने की कोशिश की और बॉल को हवा में उड़ा दिया l तभी बाउंड्री पर खड़े अभिनव मनोहर ने बहुत ही खतरनाक तरीके से इस कैच को पकड़कर वेंकटेश अय्यर का पारी समाप्त करते हुए, उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
आपको बता दें कि अभिनव मनोहर ने यह कैच बाउंड्री के पास पकड़ा था जो कि बहुत ही मुश्किल था और यह छक्का भी हो सकता था। कैच पकड़ते समय अगर अभिनव मनोहर थोड़ा भी अनबैलेंस होते तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को दो फायदा हो सकता था। एक तो उन्हें छक्का मिल जाता और दूसरा उनकी टीम का बल्लेबाज आउट होने से बचा था। लेकिन अभिनव मनोहर ने अपना कमाल दिखाते हुए कैच को लपक लिया और बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।