आई पी एल 2022 का सातवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है I आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है I हालांकि उनका यह फैसला काफी हद तक गलत साबित हुआ है क्योंकि पंजाब की टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर कर दिया है I
पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही धमाकेदार रही और पहले विकेट की साझेदारी के लिए शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने 5 ओवरों में 60 रन जोड़ डाले I पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए I आउट होने से पहले उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए I
इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए भानुका राजपक्षे पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म दिखे I उन्होंने 3 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 1 रन बनाए और हसरंगा की गेंद पर हर्षल पटेल को कैच दे बैठे I इसके बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल भी 16 गेंदों में तीन चौके की मदद से 19 रन बनाकर आउट हो गए I
हालांकि दूसरे छोर पर लियम लिविंगस्टोन ने धमाकेदार पारी जारी रखी और एक के बाद एक करारे शॉट खेलना चालू कर दिया I उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े I आउट होने से पहले उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन ठोक डाले I वह 20वे ओवर की दूसरी गेंद पर अजीबोगरीब शॉट खेलने के चक्कर में हर्षल पटेल की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे I
अपनी पारी के दौरान लिविंगस्टोन ने आरसीबी के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद की गेंद पर 105 मीटर का एक लंबा छक्का जड़ दिया था I यह घटना पारी के 14वे ओवर में हुआ, जब शाहबाज अहमद अपने कोटे का आखरी ओवर लेकर आए थे I इस ओवर की तीसरी गेंद पर लिविस्टोन ने एक शानदार चौका जड़ा और इसके अगले ही गेंद पर उन्होंने यह गगनचुंबी छक्का जड़ा I गेंद इतनी दूर गई कि सारे खिलाड़ी बस उसे देखते ही रह गया और गेंद स्टेडियम के छत पर जाकर गिरी I