रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 60वां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है और पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की है. दूसरे ओवर के बाद जॉनी बेयरस्टो का निजी स्कोर 27 रन है. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए हैं. पहले ओवर की गेंदबाजी ग्लेन मैक्सवेल कर रहे थे. ग्लेन मैक्सवेल के इस ओवर की पांचवी गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में फुल लेंथ गेंद थी. इस पर जॉनी बेयरस्टो ने शानदार छक्का लगाया.
इसके अगले ओवर में जॉनी बेयरस्टो ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए जोश हेजलवुड की दूसरी गेंद पर शानदार चौका लगा दिया. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद हेजलवुड ने लेंथ बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डाली थी. इस गेंद को जॉनी बेयरस्टो ने अपने पुराने अंदाज में मिड ऑफ के ऊपर से 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया. इस ओवर की चौथी गेंद भी हेजलवुड ने गुडलेंथ डिलीवरी ऑफ स्टंप के बाहर डाली थी. लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने इस गेंद को पूरी ताकत से घुमाते हुए मिडविकेट के ऊपर से 6 रनों के लिए भेज दिया.
इस ओवर की पांचवी गेंद गुडलेंथ डिलीवरी ऑफ स्टंप पर थी. जॉनी बेयरस्टो ने इस गेंद को खड़े खड़े ही मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगा दिया है. इस ओवर की आखिरी गेंद हेजलवुड मैं ने गुगली डाली थी. इस गेंद को बेयरस्टो ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर से 4 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर भेज दिया है. इस तरह जॉनी बेयरस्टो ने दूसरे ही ओवर में शानदार 20 रन बनाए है. और पंजाब किंग्स का स्कोर 2 ओवर के बाद 30 रन है.