‘मैं सचिन तेंदुलकर का ऑटोग्राफ लेना चाहता था लेकिन फिर…’

भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी मास्टर ब्लास्टर का जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम हर‌ जगह लिया जाता है। सचिन तेंदुलकर मैदान पर जब ऐसे ऐसे बेहतरीन शॉट खेलते थे, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी उनके दीवाने हो जाते थे। सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक और फैनबॉय सामने आया है जो कि आस्ट्रेलियाई खिलाडी ब्रेट ली यानी बिंगा से जुड़ा हुआ है।

ब्रेट ली ने फिलहाल हीं अपने Youtube चैनल से एक वीडियो लोड किया है। जिसने उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया है ब्रेट ली ने कहा मेरा सचिन तेंदुलकर से पहला मुलाकात 1999 में हुआ था I उस समय मै कैनवरा में था और मैं उस समय प्राइम मिनिस्टर इलेवन की टीम मैं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत के खिलाफ मैच खेला था। उस मुकाबले में भारतीय टीम के तरफ से सचिन तेंदुलकर भी खेल रहे थे I जब महान खिलाडी सचिन तेंदुलकर के सामने गेंदबाजी करने आया तब मुझे एहसास हुआ कि मैं महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करने वाला हूं।

ऑस्ट्रेलिया के इस बेहतरीन गेंदबाज ने कहा कि, मैं सचमुच सचिन तेंदुलकर से ऑटोग्राफ लेना चाहता था, मैंने सोचा कि मैं जाकर सचिन तेंदुलकर को बॉल दूंगा और कहूंगा कि दोस्त क्या आप मुझे ऑटोग्राफ दे सकते हो लेकिन मुझे लगा कि इस तरह मेरी सचिन तेंदुलकर से पहली मुलाकात का इंप्रेशन खराब हो जाएगा। और मैंने उनसे ऑटोग्राफ नहीं दिया आपको बता दे कि इस मुकाबले में ब्रेट ली ने सचमुच में सचिन तेंदुलकर को अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से आउट कर पवेलियन रास्ता दिखा दिया था।

ब्रेट ली ने आगे कहा कि मैं बचपन से सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते हुए देखते आ रहा हूं। उस मैच में जब गेंद मेरे हाथ में थी तब मैं यही सोच रहा था कि मैं सचिन तेंदुलकर को कैसे आउट करूं। हालांकि मैं उन्हें आउट करने में कामयाब भी हो पाया था। मैच खत्म होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने मुझसे हाथ भी मिलाया, जिसके दौरान में काफी हैरान हो गया था।

आपको बता दें कि ब्रेट ली का निकनेम बिंगा है, जिसका खुलासा उन्होंने खुद कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में किया था। वही हम बात करें सचिन तेंदुलकर और ब्रेट ली की तो, ब्रेट ली ने इंटरनेशनल मैच में सचिन तेंदुलकर को 14 बार आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने भी ब्रेट ली के खिलाफ बहुत रन बटोरे हैं। हालांकि ब्रेट ली ने यह साफ तरह से साफ कर दिया था कि वह सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी नहीं करना चाहते थे क्योंकि सचिन तेंदुलकर का टेक्निक बहुत ही शानदार था।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *