IPL 2022 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का काफी खराब प्रदर्शन रहा है, सोशल मीडिया पर खबर आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स में अब कुछ ठीक नहीं रहा I चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को इस सीजन से पहले कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन जडेजा ने सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़ कर वापस महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंप दी I जिसके बाद रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण इस सीजन से ही बाहर हो गए I अब यह खबर आ रही है कि रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बड़ी विवाद चल रही है और अब रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स टीम से अलग हो सकता है।
रविंद्र जडेजा आईपीएल 2022 में काफी खराब प्रदर्शन के साथ शुरुआत की है और आज तक उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब गया है। बतौर कप्तान और खिलाड़ी दोनों में ही उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। कप्तानी छोड़ने के बाद रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स टीम से बाहर कर दिया गया था I इन सब के बीच एक ऐसी खबर आ रही है की रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ सकते हैं I
रविंद्र जडेजा के करीबी कुछ लोगों ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया है कि रविंद्र जडेजा टीम मैनेजमेंट से बहुत ही परेशान है। करीबी सूत्रों ने कहा रविंद्र जडेजा इस पूरे विवाद से बहुत ही परेशान है कप्तानी के मुद्दे को और भी बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था I यह सब कुछ अचानक हुआ जिसके कारण कोई भी व्यक्ति इससे परेशान ही होता I कहीं ना कहीं रवींद्र जडेजा कप्तानी पर लिए गए फैसले के बाद बड़ा कदम उठा सकते हैं।
रविंद्र जडेजा को पसली में चोट लग जाने के कारण आई पी एल 2022 के सीजन से बाहर कर दिया गया है लेकिन रविंद्र जडेजा के करीबी ने दावा किया है कि इस ऑलराउंडर को बाहर किया गया है क्योंकि रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स सोशल मीडिया पर पहले से ही एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया गया है। रविंद्र जडेजा के कुछ करीबी ने इनसाइडस्पोर्ट्स पर उनके चोट के बारे में कहा कि, मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ बात नहीं करना चाहता हां उन्हें चोट लगी थी लेकिन वह कितनी गंभीर है मुझे इसकी जानकारी नहीं है।
आई पी एल 2022 रविंद्र जडेजा के लिए बहुत ही बुरा गया है I इस सीजन में रविंद्र जडेजा काफी खराब प्रदर्शन किए हैं। रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही नाकामयाब रहे है। यहां तक कि रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग में भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2022 के सीजन में 10 मैचों में 20 की औसत से सिर्फ 116 रन ही बना सके गेंदबाजी में उन्होंने 7.51 के इकोनॉमी रेट से 5 विकेट अपने नाम किए। रवींद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मुकाबले खेले जिसमें से 2 मैच जीते और बाकी 6 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।