विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली हैं. विकास अपने क्रिकेटर भाई विराट की तरह चालाक और खुबसूरत हैं. विकास की पत्नी चेतना कोहली खूबसूरती के मामले में अपनी देवरानी अनुष्का को काफी टक्कर देती हैं. कई साल पहले विकास ने चेतना कोहली से शादी की थी.

विराट और अनुष्का की रिसेप्शन पार्टी के दौरान विकास कोहली और चेतना कोहली नजर आये थे. ऐसे ही खास मौकों पर ये कपल नजर आ ही जाते हैं.

सोशल मीडिया पर चेतना कोहली काफी सक्रिय रहती है, सोशल मीडिया पर ज्यादातर अपने पति विकास कोहली के साथ नजर आती हैं. चेतना के पोस्ट से साफ पता चलता है कि वह अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती है.

चेतना और विकास दिल्ली में रहते हैं, और पेशे से हाउसवाइफ हैं. चेतना कोहली लग्जरी जीवनशैली जीना पसंद करती हैं.
अनुष्का शर्मा और चेतना कोहली दोनों देवरानी और जेठानी पार्टी और इवेंट्स पर साथ-साथ नजर आती हैं. दोनों के बीच अच्छी खासी दोस्ती है, और एक दूसरे का अच्छी तरह से ख्याल रखती हैं.
