भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल इस समय अपने कैरियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. केएल राहुल को भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है. केएल राहुल मैदान के अंदर जितना चर्चा में रहते हैं. उतना ही वह मैदान के बाहर भी चर्चा में रहते हैं.
केएल राहुल इस समय बॉलीवुड के दिग्गज नेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में है. खबरों की मानें तो केएल राहुल और अथिया शेट्टी काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कुछ दिनों से केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी के काफी चर्चा हो रही है. आईपीएल के इस सीजन में सुनील शेट्टी और अथिया सेठी लखनऊ सुपरजाइंट्स के मैच के दौरान केएल राहुल का हौसला बढ़ाते हुए स्टेडियम में दिखाई दिए हैं.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी को लेकर अहान शेट्टी ने बहुत बड़ा बयान दिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल और अथिया शेट्टी दिसंबर में शादी करने वाले थे दैनिक भास्कर से बात करते हुए अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी ने कहा है कि अभी ऐसा कोई प्रोग्राम नहीं है. ‘
अहान शेट्टी ने कहा है कि ‘हम सभी लोग हर साल ईद मनाने के लिए अपने नाना के यहां जाते हैं और इस साल भी गए हुए थे’. हम उन्हें अब्बू कहकर बुलाते हैं. हम सभी ने वहां डिनर किया. लेकिन जहां तक शादी की बात है वह अभी कोसों दूर है. अभी शादी की कोई तैयारी नहीं हुई है और ना ही शादी का कोई डेट तय हुआ है.
ऐसे में मैं शादी को लेकर कुछ नहीं कह सकता हूं. शादी को लेकर सारी खबरें अफवाह है. अभी तक दोनों की इंगेजमेंट भी नहीं हुई है फिर अभी शादी का सवाल ही कहां उठता है. अहान शेट्टी के इस बयान ने केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी से जुड़ी सभी खबरों पर ब्रेक लगा दिया है.