KL Rahul ने लखनऊ टीम में अचानक करवाई इस घातक प्लेयर की एंट्री

आईपीएल सीजन 15 के शुरू होने में अब एक दिन रह गया है. हर फ्रेंचाइजी की तरह लखनऊ सुपर जायंट्स टीम भी अपनी तैयारी जोर शोर से कर रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच गुजरात टाइटंस के साथ 28 मार्च को होने वाला है. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे एक घातक प्लेयर को अपने टीम में शामिल किया है. यह खिलाड़ी कुछ ही गेंदों में मैच को पलटने की काबिलियत रखता है. इस खिलाड़ी की एंट्री मार्क वुड के जगह पर हुई है.

 

लखनऊ टीम में मार्क वुड की जगह ऑस्ट्रेलिया के टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज एंड्रयू टाई की एंट्री हुई है. एंड्रयू टाई पिछले सीजन में कोरोना के कारण आईपीएल के बीच सीजन में घर वापस लौट गए थे. एंड्रयू टाई बहुत ही तूफानी गेंदबाज है जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख पलट सकते हैं. उनके गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. एंड्रयू टाई को 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था.

 

एंड्रयू टाई के नाम आईपीएल के 27 मैचों में बल्ले से 91 रन और गेंद से 40 विकेट शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के T20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज एंड्रयू टाई ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 45 विकेट हासिल किए हैं, वहीं घरेलू T20 के 182 मैचों में 251 विकेट हासिल किए हैं. इन्हीं रिकॉर्ड के कारण लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम ने अपनी टीम में मार्क वुड की जगह एंड्रयू टाई को शामिल किया है.

 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कोहनी के चोट के कारण आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया था. मार्क वुड को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में साढ़े 7 करोड रुपए में खरीदा था. वही एंड्रयू टाई को लखनऊ टीम ने एक करोड़ रुपए में साइन किया है. लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम अपना पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी.

 

लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम की कप्तानी केएल राहुल के कंधों पर है. लखनऊ ने 17 करोड़ रुपए में केएल राहुल को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम में केएल राहुल के अलावा क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. लखनऊ टीम इस बारआईपीएल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. उनकी टीम में कई मैच विनर्स खिलाड़ी शामिल हैं. 

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *