भारतीय फैंस के साथ इस अंग्रेज खिलाड़ी ने की थी बदतमीजी, फिर गांगुली ने ऐसे लिया जोरदार बदला

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें भारतीय प्रशंसक बिल्कुल ही पसंद नहीं करते है. इसका कारण है मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में साल 2002 में खेले गए एक मैच में एंड्रयू फ्लिंटॉफ की हरकत बहुत ही शर्मनाक थी. एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इस मैच को जीतने के बाद मैदान में ही अपनी टी-शर्ट उतार दी थी.

 

एंड्रयू फ्लिंटॉफ के इस हरकत के जवाब में सौरव गांगुली ने भी 2003 में मैच जीतकर इंगलैंड में ही अपना टी-शर्ट उतारकर बदला ले लिया था. इसके बाद आईसीसी टी-20 विश्व कप 2007 के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में युवराज सिंह को एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कुछ अपशब्द बोला था. जिससे युवराज सिंह को गुस्सा भी आया था. युवराज सिंह ने उसके जवाब में अगले ही ओवर में छह छक्के लगा दिए थे.

 

2002 में जब इंग्लैंड 6 मैचों की एक दिवसीय सीरीज खेलने भारत आई थी उसी मैच से सौरव गांगुली और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच तकरार शुरू हुई थी. इस सीरीज का आखिरी एकदिवसीय मैच इंग्लैंड ने भारत को हराकर सीरीज 3-3 से बराबर कर लिया था.

 

इस एक दिवसीय सीरीज को बराबर करने के तुरंत बाद ही एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने मैदान पर ही अपनी जर्सी उतार कर भारतीय कप्तान को चिढ़ाने की कोशिश की थी. उसी साल इंग्लैंड में खेली गई नेटवेस्ट ट्रॉफी के रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम ने अंग्रेजों के मुंह से जीत छीन ली थी.

 

इस जीत के बाद भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी दादागिरी दिखाते हुए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की बालकनी में अपनी टी-शर्ट लहराने लगे. यह सीन क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. सौरव गांगुली ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ की भाषा में ही उसको करारा जवाब दिया था.इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी स्टीव हार्मिसन दोनों की दुश्मनी से जुड़ा यह किस्सा शेयर किया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सौरव गांगुली और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच कितनी गहरी दुश्मनी थी.

 

2002 में खेले गए इस मैच में जैसे एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने देखा की सौरव गांगुली आउट होकर पवेलियन वापस लौट रहे थे वैसे ही गाली देने के लिए एंड्रयू फ्लिंटॉफ टॉयलेट से ही मैदान की तरफ तो लगा दिया. उसके बाद सौरव गांगुली और एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने एक दूसरे को गाली दी थी.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *