‘मेरे माता-पिता बुलाते रहे, लेकिन मैं 9 साल से घर नहीं गया’

आईपीएल की सबसे सफल टीम और पांच बार की ट्रॉफी विजेता मुंबई इंडियंस अंततः इस सीजन में जीत का अपना खाता खोल ही लिया है. मुंबई इंडियंस ने अपने नौवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर हार के सिलसिला को तोड़ दिया है. टीम के खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को जन्मदिन का ऐसा तोहफा दिया है जो शायद ही किसी ने दिया होगा.

लेकिन इस तोहफा देने वाले खिलाड़ियों में एक ऐसा नाम भी है जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. वह खिलाड़ी है कुमार कार्तिकेय.
हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के फिरकी गेंदबाज कुमार कार्तिकेय की जिसने बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को आउट करके उसके जीत के सपना को तोड़ दिया. कुमार कार्तिकेय ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 19 रन देते हुए 1 विकेट भी हासिल किया है.

कुमार कार्तिकेय ने यह विकेट उस समय हासिल किया है जिस समय इस विकेट की सबसे ज्यादा जरूरत मुंबई इंडियंस को थी. कुमार कार्तिकेय ने टीम डेविड के हाथों कैच पकड़वाकर संजू सैमसन को पवेलियन भेज दिया था. संजू सैमसन के आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस की स्थिति काफी अच्छी हो गई थी.

उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुमार कार्तिकेय का सफर काफी मुश्किलों से भरा हुआ था. बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने के लिए चार राज्यों की ओर से कोशिश किया था. इस खिलाड़ी को क्रिकेट के प्रति ऐसा जुनून था कि वह 9 सालों तक अपने घर नहीं गए और इस दौरान अपने सपना को पूरा करने के लिए लगातार कोशिश करते रहे.

आखिरकार कुमार कार्तिकेय की मेहनत रंग लाई और मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए. हालांकि आईपीएल 2022 के शुरुआत से कुमार कार्तिकेय मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं थे. कुमार कार्तिकेय को मोहम्मद अर्शद खान के चोटिल हो जाने के बाद टीम में शामिल किया गया था. 25 साल के बाद गेंदबाज का इस आईपीएल में आगाज काफी शानदार है. मुंबई इंडियंस के प्रशंसक आगे भी चाहेंगे कि इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाए.

कुमार कार्तिकेय ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि ‘मैं 9 सालों से घर नहीं गया हूं. मैंने निर्णय लिया था कि जब मैं कुछ बन जाऊंगा तभी मैं घर वापस जाऊंगा. मेरे मम्मी पापा बार-बार घर आने के लिए बुलाते थे. लेकिन मैंने प्रतिज्ञा कर लिया था. अब इस आईपीएल के बाद मैं अपने घर वापस जाऊंगा’.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *