दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 45वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे हैं.
पिछले मैच में कप्तान केएल राहुल काफी सस्ते में आउट हो गए थे. लेकिन क्विंटन डी कॉक ने शानदार 46 रनों की पारी खेली थी. लेकिन इस मैच के पांचवें ओवर में शार्दुल ठाकुर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक ललित यादव के हाथों में कैच थमा का आउट हो गए हैं. शार्दुल ठाकुर की स्लो गेंद पर क्विंटन डी कॉक आउट हुए हैं.
क्विंटन डी कॉक इस गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे लेकिन स्लो गेंद होने के कारण गेंद दूर जा नहीं सकी और ललित यादव को अपना कैच थमा बैठे. इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने 13 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक शानदार छक्के की बदौलत 23 रनों की पारी खेली है.
इस सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स का वानखेड़े स्टेडियम मुंबई मैं पहला मैच है. इस सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से छह मुकाबले में जीत हासिल कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स आठ मुकाबलों में 4 मुकाबला जीतकर छठे स्थान पर है.
पारी के चौथे ओवर को करने स्पिनर ललित यादव आये थे I इस ओवर मे राहुल और डिकॉक उनपर टूट पड़े I ओवर की पहली दो गेंद पर सिर्फ एक ही रन बना, लेकिन इसके बाद राहुल ने एक जबरदस्त छक्का जड़ दिया I इसकी अगली गेंद पर राहुल ने फिर से एक चौका जड़ दिया I हालाँकि इसके बाद ललित यादव ने वापसी करना चाहा, लेकिन राहुल को जीवनदान मिल गया I इसके बाद आखिरी गेंद पर डिकॉक ने एक चौका जड़कर इस ओवर को खत्म किया I