आईपीएल में बेटा मचा रहा है धमाल, माँ को पता नहीं कि बेटा खेल रहा है आईपीएल

आई पी एल 2022 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन पहले जैसा मिलाजुला रहा है लेकिन इसी बीच उनको एक ऐसा खिलाड़ी मिला जो कि बड़े रेस की घोड़े की तरह है यह खिलाड़ी मुश्किल वक्त में अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेलकर उसे मुश्किल से बाहर निकालने की काबिलियत रखता है इस खिलाड़ी ने मैच के दौरान खुद को फिनिशर के रूप में साबित किया है। आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा जिन्होंने पहली बार आईपीएल के मंच पर अपना टैलेंट का प्रदर्शन किया है।

पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है लेकिन जितेश शर्मा अपने टैलेंट के दम पर खुद को बेशकीमती साबित कर रहे हैं। जितेश शर्मा आईपीएल में इस वक्त अपना बहुत बड़ा नाम बना चुके हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि उनकी मां को यह तक नहीं पता है कि उनका बेटा आईपीएल खेल रहा है। जितेश शर्मा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है।

जितेश शर्मा ने क्रिकइंफो को इंटरव्यू के दौरान बताया कि, उन्होंने आर्मी में जाने के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया था I वह जब क्रिकेट खेलते थे तब उनके पिता ने इस मैटर में कभी उनसे सवाल नहीं किए और उनकी मां को तो यह भी नहीं पता कि उनका बेटा आईपीएल खेल रहा है। जितेश शर्मा ने बोला कि मैं सेना में जाने के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया था महाराष्ट्र में सेना के लिए 4 परसेंट मार्क्स का ग्रेस मिलता है। मेरी मां को यह कभी नहीं पता चला कि मैं आईपीएल जैसे मंच पर खेल रहा हूं। मेरे बचपन के साथी जो मेरे साथ क्रिकेट खेलते थे वह अब यह छोड़कर सामान्य नौकरी कर रहे हैं।

जितेश शर्मा ने बताया कि वह कॉर्पोरेट और विजय हजारे ट्रॉफी में अपना प्रदर्शन दिखा रहे थे लेकिन 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका पहचान उन्हें मिला I जितेश शर्मा ने मिडिल ऑर्डर में उतर कर 235 के स्ट्राइक रेट से 18 छक्के लगाए जिसके बाद आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की नजर उन पर पड़ी।

जितेश शर्मा ने बताया कि उनके लिए ज्यादा जरूरी है कि बड़ी पारी खेलने से जरूरी कम रनों का स्कोर बनाकर मैच जिताना, मैं मैचों में फर्क पैदा करना ज्यादा अहम समझता हूं। अगर मैं 20 रन के आसपास रन बनाकर मैच को जीताता हूं तो यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, ना कि 60 रन बनाए और टीम को कुछ हासिल भी ना हो और मुझे मैच फिनिश करना बहुत पसंद है। क्योंकि यह काबिलियत ज्यादा लोगों में नहीं होती है।

जितेश शर्मा ने आगे बताया कि उनके पास अपना पर्सनल कोच नहीं है। लेकिन वह हमेशा अंबाती रायडू के फैन रहे हैं। अंबाती रायडू की बल्लेबाजी जितेश शर्मा को काफी पसंद है। जितेश शर्मा ने बताया कि जब अंबाती रायडू 1 साल के लिए विर्दभ खेलने आए थे तो उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। वह मेरी पूरी तकनीकी बदल दी। मैंने उन्हीं से यह सब कुछ सीखा है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *