‘अगर उमरान मलिक पाकिस्तान में होता तो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका होता’

आई पी एल 2022 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मालिक ने अपना धमाल मचाते हुए सबको प्रभावित किया है। जम्मू एंड कश्मीर के यह तेज गेंदबाज लगभग 150 किलोमीटर के आसपास गेंदबाजी कर रहा है और उन्होंने आईपीएल के सीजन में अपना दूसरा सबसे तेज गेंद 157 किलोमीटर के स्पीड से कराई है I जिसके बाद कई दिग्गज क्रिकेटर उमरान मलिक को t20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की बात कर रहे हैं।

इस लिस्ट में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का भी नाम जुड़ गया है। अकमल ने उमरान के बारे में तारीफ करते हुए यह कहा है कि अगर वह पाकिस्तान में होता तो अब तक इंटरनेशनल मैच खेल चुका होता। कामरान अकमल 2008 में राजस्थान वालों के लिए आईपीएल खेल चुके हैं I कामरान अकमल का कहना है कि भले ही उमरान मलिक रन ज्यादा देते हैं लेकिन वह एक स्ट्राइक गेंदबाज है।

अकमल ने पाकटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि, अगर उमरान पाकिस्तान में होता तो वह इंटरनेशनल मैच खेलता I उनकी इकॉनमी ज्यादा है लेकिन वह एक स्ट्राइक गेंदबाज है। क्योंकि उसे विकेट मिल रही है और वह हर मैच में लगभग 155 के स्पीड के आसपास से गेंदबाजी कर रहे हैं। जिसके दौरान उनकी गेंदबाजी का स्पीड नीचे नहीं गिर रही है।

अकमल ने कहा कि भारतीय टीम में अच्छा मुकाबला है पहले भारतीय टीम में अच्छे गेंदबाजों की बहुत कमी थी। लेकिन अब भारतीय टीम में बहुत ही शानदार गेंदबाज सब है जैसे नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज I यहां तक कि उमेश यादव जी बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं I

अकमल ने आगे कहा कि आखिरी सीजन में उमरान मलिक ने सिर्फ एक या दो मैच खेले थे। अगर वह पाकिस्तान में होता तो हमारे लिए जरूर खेलता। लेकिन भारतीय क्रिकेट ने उमरान को पूरे आईपीएल में खेलने का मौका देकर बहुत ही विश्वास दिखाया है। ब्रेट ली और शोएब अख्तर भी महंगे पड़े थे। लेकिन वह विकेट भी निकालते थे और स्ट्राइक गेंदबाज को ऐसा ही होना चाहिए था।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *