चयनकर्ता द्वारा नजर अंदाज करने पर जयदेव उनादकट ने बताया- ‘मैं बल्लेबाज भी हूं’

30 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को अपने बारे में याद दिलाने की कोशिश की है। जयदेव उनादकट ने कैप्शन में लिखा, ‘एक और तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजी भी कर सकता है।’ उसने किसी भी बीसीसीआई के अधिकारी या चयनकर्ता को टैग नहीं किया है।

इस ट्वीट के बाद प्रशंसक जमकर अपना प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनादकट का हौंसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘चयनकर्ता पर तंज कस रहे हो?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सब लोग बीसीसीआई चयनकर्ता को ट्रोल करते हैं।’

बांए हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी सीजन 2019-20 में शानदार प्रदर्शन किया था। उसने 10 मैचों में 13.23 की औसत के साथ 67 विकेट लिए थे और रणजी ट्रॉफी सीजन 2019-20 में अपनी टीम को पहला रणजी खिताब दिलाने में मदद की थी। उनादकट लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

पिछले दिनों दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने अपना टेस्ट डेब्यू बहुत पहले कर लिया था। मुझे मेरी उम्र के आधार पर आंकना गलत है। मैदान पर मेरी फिटनेस मेरे खेल को साबित करेगी। हाल में ही मैंने यो-यो टेस्ट भी पास किया है।’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *