गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में टाटा आईपीएल 2022 का 40वां मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर अभिषेक शर्मा के 65 रन और मार्करम के 56 गेंदों के दम पर 196 रनों का लक्ष्य गुजरात टाइटंस को दिया है. गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं उन्होंने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 39 रन देकर तीन विकेट हासिल किए है I
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी किया है. गुजरात टाइटंस का पहला विकेट आठवें ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल के रूप में गिरा. वहीं दूसरा झटका गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में दसवें ओवर दूसरी गेंद लगा. इसके बाद गुजरात टाइटंस की पारी को रिद्धिमान साहा ने बखूबी संभाल के रखा था लेकिन 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिद्धिमान साहा भी आउट होकर पवेलियन चले गए रिद्धिमान साहा का भी विकेट उमरान मलिक ने ही लिया है.
उमरान मलिक की 153 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के गेंद को रिद्धिमान साहा समझ नहीं पाए और सीधा विकेट से जा टकराई और तीनों विकेट उखड़ गए. रिद्धिमान साहा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 68 रनों की पारी खेली है. इसके बाद तो जैसे विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. उमरान मलिक ने 16 में ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड मिलर को बोल्ड किया. डेविड मिलर ने 19 गेंदों पर एक चौके की मदद से 17 रन बनाए हैं. इसके बाद अगली ही गेंद पर अभिनव मनोहर को पहली गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.
इसके बाद बल्लेबाजी कर रहे राहुल तेवतिया ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर चार चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रनों की तूफानी पारी खेली है. इसका साथ रशीद खान ने दिया है. रशीद खान ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में 4 छक्के की मदद से शानदार 31 रनों की आतिशी पारी खेली है. राहुल तेवतिया और रशीद खान की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने यह मैच चार पांच विकेट से जीत लिया है.
राहुल तेवतिया और रशीद खान ने हारे चुके इस मैच को जीत लिया है. राहुल तेवतिया और राशिद खान ने मिलकर आखरी ओवर में 4 छक्का लगाकर 25 रन लूट लिया है. उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज है इन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं सनराइजर्स हैदराबाद के दूसरे किसी भी गेंदबाज ने एक भी विकेट हासिल नहीं किया है.