वीडियो : उमरान के कहर से नहीं बच पाए शुभमन गिल, उखड़ गया ऑफ-स्टंप

आई पी एल 2022 का 40वा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेली जा रही है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों को धोते हुए उनके सामने 196 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इस मुकाबले के दौरान शुभमन गिल और उमरान मलिक के बीच जंग देखने को मिली। इस जंग में हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मलिक की जीत हुई।

22 साल के उमरान मलिक ने इस सीजन में अपने रफ्तार और अपने प्रदर्शन से बल्लेबाजों को बहुत प्रभावित किया है। तो वही शुभमन गिल भी गुजरात टाइटंस के लिए बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस को इन दिनों उभरे हुए सितारों के बीच जंग देखने में काफी ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं। इस मैच में होने वाले मुकाबले में जब यह दोनों खिलाड़ी आमने सामने आए तो उमरान मलिक ने सिर्फ दो ही गेंद में जंग को खत्म कर दिया। और शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

यह घटना गुजरात टाइटंस के पारी के 8वें ओवर की है। शुभमन गिल के सामने उमरान मलिक अपना पहला ओवर लेकर आए थे और गुजरात टाइटंस के सलामी जोड़ी मैच के रन स्कोर को 10 के रन रेट से आगे बढ़ा रहे थे। जिसके दौरान उमरान मलिक ने आते ही अपना परफॉर्मेंस दिखा कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। उमरान मलिक के तीसरी गेंद पर शुभमन गिल स्ट्राइक पर आए थे l जिसके बाद उनके अगले ही गेंद पर शुभम गिल ने शॉट खेलना चाहा जबकि उमरान मलिक 144kph के स्पीड से गेंद फेंकी थी। शुभमन गिल शॉट खेलने में नाकामयाब रहा गए। जिसके बाद वह गेंद डायरेक्ट जाकर विकेट पर लगी है और शुभमन गिल की पारी का अंत हो गया।

आपको बता दें कि इस मैच में शुभमन गिल ने 24 गेंद पर सिर्फ 22 रन ही बना पाए। वही उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज को अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर तहस नहस कर दिया। उमरान मलिक ने शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और रिद्धिमान साहा का विकेट चटकाया है। उमरान मलिक ने इस मैच में 25 रन लुटा कर 5 विकेट हासिल किए।

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1519360239962787840

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *