आई पी एल 2022 के आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हो रहा है l चेन्नई की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा की तेजतर्रार पारी की वजह से 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया l
जवाब में 217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत काफी खराब रही है l उनके चार विकेट सिर्फ 50 रन के स्कोर पर गिर चुके हैं l कप्तान फाफ डू प्लेसिस पहले विकेट के रूप में आउट हुए हैं l इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आए जो सिर्फ 1 रन बनाकर ही मुकेश चौधरी की गेंद पर कैच आउट हो गए l
इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल l जो कि आते ही काफी तेज तर्रार बल्लेबाजी करने लगे और दो चौके और दो छक्के जड़ दिए l इसके बाद सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा खुद गेंदबाजी करने के लिए आए l
ग्लेन मैक्सवेल ने ओवर की पहली गेंद पर एक शानदार चौका जड़ दिया l हालांकि रविंद्र जडेजा ने शानदार वापसी करते हुए इस ओवर की पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया l मैक्सवेल ने सिर्फ 11 गेंदों का सामना किया था और 236 के स्ट्राइक रेट से 26 रन बना चुके थे l