वीडियो : शिवम् दुबे ने दिखाया अपना सुपर पावर, हेज़लवुड को जड़ा 102m लम्बा छक्का

आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सामने जीत के लिए 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग के बल्लेबाज शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने मिलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। इन दोनों ने एक के बाद एक छक्के की बरसात करते हुए रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खेमे में तहलका मचा दिया। जिसे देखकर फैंस काफी खुश हुए। इस मैच में शिवम दूबे ने अपनी पुरानी टीम को ये दिखा दिया कि उन्होंने ऑक्शन में उन्हें ना खरीद कर कितनी बड़ी गलती की।

शिवम दूबे ने आरसीबी के गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई की l जिसके दौरान उन्होंने 46 गेंदों में पांच चौके और आठ शानदार छक्कों की मदद से 95 रनों की धमाकेदार पारी खेली। शिवम दुबे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कि गेंदबाजों को थोड़ा भी नहीं बख्शा। और सभी गेंदबाजों को लंबे लंबे छक्के दिखाएं। दूबे के छक्के देखकर फैंस तो खुश थे लेकिन आरसीबी के खेमे में मातम छा गया।

शिवम दुबे पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ही साथ है लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें इतने मौके नहीं दिए और यही कारण है कि उन पर ऑक्शन में आ जाने से बेंगलुरु ने नजरअंदाज कर दिया, जिसका खामियाजा उन को भुगतना पड़ा। और शिवम दुबे अपना बदला इस मैच में बेंगलुरु के गेंदबाजों को छक्के छुड़ा कर लिया। आरसीबी के खिलाफ दूबे ने जिस अंदाज़ में विस्फोटक बल्लेबाज़ी की उसे देखकर ऐसा लगा कि उन्होंने पिछले सीज़न का बदला लिया हो।

दुबे ने अपनी पारी का सबसे लम्बा छक्का मैच के 20वे ओवर की पहली गेंद पर जड़ा l उस ओवर को करने के लिए जोश हेज़लवुड आये थे, जिसकी पहली गेंद पर दुबे ने 102 मीटर का लम्बा छक्का जड़ दिया l दुबे ने उस ओवर में कुल 15 रन लगाए, जिसमे 2 छक्का शामिल था l पारी की आखरी गेंद पर आरसीबी कप्तान डु प्लेसिस ने दुबे का एक आसान का कैच छोड़ दिया, जिसकी वजह से दुबे नाबाद रहे l

हालांकि, यह देखना बहुत इंटरेस्टिंग होगा कि क्या शिवम दुबे की यह पारी बेंगलुरु पर भारी पड़ेगी। क्या बेंगलुरु के बल्लेबाजी 217 रनों के लक्ष्य पूरा कर पाएगी। अगर आरसीबी ने इस सीज़न के सबसे बड़े स्कोर का पीछा कर लिया तो चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ेगा l जिसका मतलब ये होगा कि इस टीम के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे।

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1513920003799924740

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *