IPL के दूसरे फेज में अगर कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होता है, तो क्या होगा?

आईपीएल के मैनेजमेंट ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए कई कड़े नियम और कानून को लागु किया है, ये सारे नियम आईपीएल के आने वाले दूसरे फेज के लिए बनाये गए है, जैसा कि हम सभी जानते है आईपीएल को कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया था

कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती ने बायो बबल को तोडा था, जिसके बाद वो कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और टूर्नामेंट को बीच में ही बंद करना पड़ा था, इसको मद्देनजर रखते हुए इस बार आईपीएल कमिटी ने बहुत कड़े रुख इख़्तियार किये है

ऐसे में सभी खिलाड़ियों को पहले ही खास हिदायत दी गयी है, बीसीसीआई ने खुद ये हेल्थ एडवाइजरी जारी किया है, क्युकी पहले ही बीसीसीआई को बहुत घाटा हो चूका है, आईपीएल के दूसरे फेज का आयोजन युएई में किया जाने वाला है

आईपीएल फेज-2 के क्या है नए नियम?
– अब खिलाड़ियों को बबल तो बबल ट्रांसफर किया जा सकेगा
– जिसकी वजह से उन्हें अलग से क्वारंटीन नहीं किया जायेगा
– अगर कोई खिलाडी कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उसको दस दिन के लिए आइसोलेट किया जायेगा
– इसके दौरान उस खिलाडी या टीम स्टाफ का दो बार कोरोना टेस्ट किया जायेगा
– ये दोनों कोरोना टेस्ट आइसोलेशन के नवमे और दसवे दिन किया जायेगा
– अगर वो खिलाडी या स्टाफ दोनों टेस्ट में नेगेटिव आते है, तभी उनको दुबारा बायो-बबल में वापस जाने का मौका मिलेगा

आईपीएल फेज-2 में कितने बायो-बबल होंगे?
– इस बार बायोसिक्योर की कुल संख्या 14 होने वाली है
– गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुल 8 टीम बबल बनाये जायेंगे
– इस बार अलग से 6 और बायो-बबल बनाये गए है, जिनमे से 3 मैच अधिकारियो (अंपायर, मैच रेफ़री) और 3 ब्रॉडकास्टरों-कमेंटेटरों के लिए बनाया जायेगा

पिछले साल की तरह इस साल भी यूएई ही बाकि बचे हुए मैचों का आयोजन करेगी, 19 सितम्बर को पहला मैच खेला जायेगा, कुल 31 मैच खेले जाने वाले है, दर्शको के लिए इस बार ख़ुशी की बात है क्युकी उन्हें मैच देखने का मौका दिया जायेगा

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *