न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल फेज – 2 में भाग लेने के लिए अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को हरी झंडी दे दी है, ये खिलाडी अब पाकिस्तान दौरे के लिए नहीं जायेंगे, प्रमुख कार्यकारी अध्यक्ष डेविड व्हाइट ने इस बात की पुष्टि की है
इन खिलाड़ियों में नाम आता है, न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और प्रमुख तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन और लोकी फर्ग्यूसन का
आपको बता दे कि न्यूज़ीलैंड सितम्बर में पाकिस्तान का दौरा करने वाली है, जिसमे वो पाकिस्तान के साथ सिमित ओवरों कि सीरीज खेलेंगे, लेकिन आईपीएल भी उसी समय पर यूएई में आयोजित होगी, जिसके वजह से इन खिलाड़ियों को उनके आईपीएल टीमों के साथ जुड़ने के लिए बोर्ड ने हामी दे दी है
आईपीएल के तुरंत बाद यूएई में ही टी-20 वर्ल्ड कप का भी शुभारम्भ किया जायेगा, पहले यह भारत में ही आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसको यूएई स्थानांतरित कर दिया गया है
न्यूज़ीलेंड 18 सालो में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है, जिसमे वो तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगी, केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टाम लैथम टीम की अगुआई करेंगे, उनको बांग्लादेश सीरीज के लिए भी टीम की कमान सौपी गयी है, नियमित कप्तान केन विलियमसन वर्ल्ड कप और इंडिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापस टीम की जिम्मेदारी लेते नजर आएंगे