आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा आक्शन की तारीखों का हुआ एलान

 इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने घोषणा किया है कि आइपीएल 2022 के लिए 12 और 13 फरवरी को मेगा आक्शन का आयोजन बेंगलुरु में किया जाएगा। वहीं मेगा आक्शन से पहले आइपीएल में शामिल हुए दो नए फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ को मेगा आक्शन से पहले खिलाड़ियों को साइन करने के लिए दो सप्ताह का वक्त दिया जाएगा। इसका औपचारिक पत्र अगले एक-दो दिनों में दोनों फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ को भेज दिया जाएगा।

आईपीएल चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने आगे बताया कि अब आइपीएल का शीर्षक प्रायोजक वीवो के जगह टाटा लेगा। आइपीएल संचालन परिषद ने वीवो के शीर्षक प्रायोजक से बाहर निकलने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। पटेल ने कहा कि वीवो शीर्षक प्रायोजक से बाहर हो गया है और टाटा शीर्षक प्रायोजक होंगे।

ज्ञात हो कि वीवो ने आइपीएल प्रायोजन सौदे से बाहर निकलने का अनुरोध किया गया था जिसे जीसी ने मंजूरी दे दी है। वहीं बीसीसीआई शीर्षक प्रायोजक के लिए टाटा कंपनी से वीवो के समान ही शुल्क अर्जित करेगा। टाटा टूर्नामेंट के 15वें और 16वें संस्करण के लिए आईपीएल के शीर्षक प्रायोजक होंगे।

इसके साथ ही आइपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइज़ी के सीवीसी कैपिटल्स के अधिग्रहण को मंजूरी दे दिया गया है और 11 जनवरी को एलओआई जारी करेगी। बीसीसीआई द्वारा इससे संबंधित पत्र जल्द ही जारी किया जाएगा। इसके साथ ही भारत में बढ़ते कोविड -19 को देखते हुए बीसीसीआई एक ही राज्य महाराष्ट्र में पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर विचार कर रहा है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *