भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, वनडे सीरीज से पहले अहम खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

दक्षिण अफ्रिका में 19 जनवरी से भारत को दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलना है लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आयी है. भारत के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें दक्षिण अफ्रिका में 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में खेलने के लिए जाना है, लेकिन अब वॉशिंगटन सुंदर को एकदिवसीय सीरीज में खेलना संदिग्ध लग रहा है.

तमिलनाडु का यह खिलाड़ी बेंगलुरु में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. चोट के कारण पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद से बाहर चल रहे थे. लेकिन मुंबई में सीमित ओवरों के मैच में अन्य क्रिकेटरों के साथ नहीं जुड़ा है, जिन्हें एक-दो दिन में दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने वाले है.

बीसीसीआई के हवाले से कहा गया है कि, ‘वॉशिंगटन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और अब तक मुंबई में वनडे के खिलाड़ियों के साथ नहीं जुड़ा है. वह बेंगलुरु (NCA) में था जब पॉजिटिव पाया गया.’

जानकारी के मुताबिक वॉशिंगटन वनडे सीरीज के लिए अन्य खिलाड़ियों के साथ चार्टर्ड विमान में दक्षिण अफ्रिका नहीं जायेंगे लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं है कि बाद में बीसीसीआई उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेजेगा या नहीं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज पहला वनडे मैच पार्ल में 19 जनवरी से, दूसरा वनडे मैच भी पार्ल में ही 21 जनवरी से और अंतिम मैच केपटाउन में खेला जाएगा.

वॉशिंगटन ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी और तमिलनाडु की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था, और तमिलनाडु की टीम फाइनल में पहुंची थी.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *