वीडियो : बेयरस्टो ने बाउंड्री पर से ही कर दिया रन-आउट, प्रिटी जिंटा नाच उठी

आईपीएल 2022 का 42 वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के अधिकांश महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके हैं.

लखनऊ सुपरजाइंट्स को पहला झटका कप्तान के एल राहुल के रूप पर लगा जो सिर्फ 6 रन बनाकर कैच आउट हो गए हैं. वहीं दूसरा झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा है जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन संदीप शर्मा के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर 46 रनों के स्कोर पर कैच आउट हो गए हैं. इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने अद्भुत खेल भावना का नजारा पेश किया है.

क्विंटन डी कॉक के आउट होने के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स के विकेट एक के बाद एक लगातार गिरने का सिलसिला चालू हो गया है. क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद उसके अगले ही ओवर में दीपक हुड्डा भी रन आउट होकर पवेलियन चले गए हैं. अर्शदीप सिंह की 14 में ओवर की तीसरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने शॉट खेला और रन के लिए दौड़ लगा दी. पहला रन तो आसानी से पूरा कर लिया लेकिन दीपक हुड्डा दूसरा रन लेने के लिए आराम से जा रहे थे.

उस समय गेंद डीप स्क्वायर लेग पर थी और दीपक हुड्डा को विश्वास था कि उसके जाने से पहले गेंद विकेट के पास नहीं आ सकती है. इसी गलतफहमी के चक्कर में दीपक हुड्डा आउट हो गए. डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे जॉनी वेयरस्टो को वहां से सिर्फ एक विकेट ही दिखाई दे रहा था. इसके बावजूद वेयरस्टो ने डायरेक्ट थ्रो नन स्ट्राइकर छोर पर कर दिया और गेंद सीधा विकेट से जा लगी.

रीप्ले में साफ देखा गया है कि दीपक हुड्डा जोगिंग करते हुए जा रहे थे और उन्हें अंत तक विश्वास नहीं था कि डायरेक्ट थ्रो विकेट से लग जाएगी. दीपक हुड्डा इस समय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बना लिए थे.

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1520449896226062336

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *