पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 42 वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स को पहला झटका कप्तान के एल राहुल के रूप में लगा पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा की तीसरी ओवर की पांचवी गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे थे. केएल राहुल ने इस मैच में एक चौके की मदद से 11 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाए है.
पिछले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी. जिसके बदौलत पंजाब किंग्स ने वह मैच जीत लिया था. कप्तान के आउट होने के बाद क्विंटन डिकॉक ने लखनऊ सुपर जेंट्स की पारी को संभालने का भरसक प्रयत्न किया. लेकिन 13वें ओवर की चौथी गेंद पर 46 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए है.
संदीप शर्मा के 13वें ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर थी. जिसे क्विंटन डिकॉक लंबा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले पर आई नहीं और गेंद बल्ले को छूते हुए सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई और क्विंटन डी कॉक कैच आउट हो गए.
इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने अद्भुत खेल भावना का परिचय दिया है. क्विंटन डिकॉक ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए अंपायर के आउट देने से पहले ही पवेलियन की ओर चले गए. इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने 37 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के की मदद से 46 रनों की बहुमूल्य पारी खेली है.
क्विंटन डिकॉक आउट होना लखनऊ सुपर जेंट्स के लिए बहुत बड़ा झटका है. क्विंटन डिकॉक इस समय बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाजों का विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और लखनऊ सुपरजाइंट्स की स्थिति दयनीय हो गई है.