रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टाटा आई पी एल 2022 का 36वां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है l इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया l पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत काफी खराब थी l
आरसीबी के विकेट एक के बाद एक धड़ाधड़ गिरते चले गए l आरसीबी के पारी के नौ ओवर में ही 47 रन के स्कोर पर 6 विकेट गिर गए थे l दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर शाहबाज अहमद के आउट होने के बाद वनिन्दु हसरंगा बल्लेबाजी करने के लिए आए l वनिन्दु हसरंगा ने 19 गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाकर 16 ओवर की दूसरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए l
आरसीबी के पारी के 16 ओवर के दौरान टी नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे इस ओवर की दूसरी गेंद पर वनिन्दु हसरंगा बोल्ड हो गए l नटराजन के इस फुल लेंथ गेंद पर हंसरंगा लाइन से बाहर जाकर स्वीप करना चाहते थे, लेकिन गेंद मिस हो गई और ऑफ स्टंप से जा टकराई l इस सीजन में हसरंगा दूसरी बार इस तरह आउट हुए हैं l
इस मैच में आरसीबी के सभी बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम रहे l इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल 18 गेंदों पर 12 रन, सुयश प्रभूदेसाई 20 गेंदों पर 15 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 अंक का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी और आरसीबी की पूरी पारी 16.1 ओवर में 68 रनों के स्कोर पर सिमट गई l