वीडियो : नटराजन के कहर से नहीं बच पाए हसरंगा, पत्ते की तरह विकेट हवा में उड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टाटा आई पी एल 2022 का 36वां मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है l इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया l पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत काफी खराब थी l

आरसीबी के विकेट एक के बाद एक धड़ाधड़ गिरते चले गए l आरसीबी के पारी के नौ ओवर में ही 47 रन के स्कोर पर 6 विकेट गिर गए थे l दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर शाहबाज अहमद के आउट होने के बाद वनिन्दु हसरंगा बल्लेबाजी करने के लिए आए l वनिन्दु हसरंगा ने 19 गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाकर 16 ओवर की दूसरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए l

आरसीबी के पारी के 16 ओवर के दौरान टी नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे इस ओवर की दूसरी गेंद पर वनिन्दु हसरंगा बोल्ड हो गए l नटराजन के इस फुल लेंथ गेंद पर हंसरंगा लाइन से बाहर जाकर स्वीप करना चाहते थे, लेकिन गेंद मिस हो गई और ऑफ स्टंप से जा टकराई l इस सीजन में हसरंगा दूसरी बार इस तरह आउट हुए हैं l

इस मैच में आरसीबी के सभी बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम रहे l इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल 18 गेंदों पर 12 रन, सुयश प्रभूदेसाई 20 गेंदों पर 15 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 अंक का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी और आरसीबी की पूरी पारी 16.1 ओवर में 68 रनों के स्कोर पर सिमट गई l

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1517896529696391169

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *