संन्यास के बाद खुलकर सामने आए हरभजन, महेंद्र सिंह धोनी पर लगाए गंभीर आरोप

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. क्रिकेट छोड़ने के बाद हरभजन सिंह ने एक के बाद एक कई खुलासे किए हैं. हरभजन सिंह ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके अनुसार बिना कोई कारण बताए उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था.

विश्व कप 2011 के बाद से भज्जी ने सिर्फ 10 वनडे और इतने ही टेस्ट मैच खेले थे. हरभजन सिंह को 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2015 के विश्व कप में टीम में शामिल नहीं किया गया था. महेंद्र सिंह धोनी ने रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया. रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल होते ही हरभजन सिंह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पत्ता साफ हो गया. संन्यास लेने के बाद हरभजन सिंह ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है. 

हरभजन सिंह ने कहा, ‘400 विकेट वाले किसी खिलाड़ी को कैसे टीम से बाहर किया जा सकता है. इसके पीछे जरुर एक रहस्यमयी कहानी है, जो अभी तक सामने नहीं आई है. मुझे अभी भी आश्चर्य हो रहा है कि ‘मेरे टीम में बने रहने से किसे दिक्कत थी?’ हरभजन सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उनकी अनुपस्थिति का कारण पूछने की कई बार कोशिश की, लेकिन मुझे कोई कारण नहीं बताया गया. तब मुझे एहसास हुआ कि कारण पूछने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि अगर आप बार-बार पूछते रहते हैं और कोई जवाब नहीं देता है, तो इसे छोड़ देना बेहतर है.’

हरभजन सिंह ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 में टेस्ट मुकाबले के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ हरभजन सिंह ने वनडे डेब्यू किया था. 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. हरभजन सिंह 2016 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. हरभजन सिंह मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. और उसके सपोर्ट स्टाफ या कोच बन सकते हैं.

हरभजन सिंह ने अपने 16 साल के कैरियर में भारतीय टीम के लिए 103 टेस्ट मैच, 236 वनडे मैच और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 417 विकेट, वनडे में 269 विकेट और टी20 में 25 विकेट लेने में सफल रहे थे. हरभजन सिंह ने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ, आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और आखिरी टी-20 मैच 2016 में यूएई के खिलाफ एशिया कप में खेला था. वहीं आईपीएल में हरभजन सिंह ने 163 मैच में 150 विकेट लिये है. आईपीएल में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं.

हरभजन सिंह की गिनती दुनिया के दिग्गज ऑफ स्पिनरों के रूप में होती है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में हैट्रिक लिया था. इस मुकाबले के बाद हरभजन सिंह भारतीय टीम के अहम हिस्सा बन गए थे. लेग स्पिनर अनिल कुंबले के साथ उनकी जोड़ी ने 2000 से लेकर 2010 तक भारतीय टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *