भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान अक्सर अपनी पत्नी सफा बेग के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते है, हालांकि उनकी पत्नी सफा बेग हमेशा हिजाब में ही नजर आती है और किसी को अपना चेहरा नहीं दिखाती हैं. आज आपको सफा बेग की कुछ अनदेखी तस्वीर दिखाएंगे, जिसे देखकर आप अचंभित रह जायेंगे.
इरफान पठान की पत्नी सफा बेग का जन्म 28 फरवरी 1994 को सऊदी अरब में हुआ था. सफा बेग सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजीजिया की रहने वाली हैं और सऊदी अरब के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से पढ़ाई-लिखाई की है. सफा और इरफान की मुलाकात कब हुई इसकी जानकारी नहीं है, कहा जाता है कि इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में दुबई में हुई थी. जिसके बाद 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी.
भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी इरफान पठान का जन्म 23 अक्टूबर 1984 को हुआ था, जबकि उनकी पत्नी सफा बेग का जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था. इरफान पठान से उसकी पत्नी उम्र में पूरे 10 साल छोटी हैं. दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में दुबई में हुई थी. जहाँ पहली ही नजर में इरफान पठान को सफा से प्यार हो गया था.
दोनों एक दूसरे को दो साल तक डेट करते रहे. इसके बाद इरफान ने सफा को वडोदरा में अपने माता-पिता से मिलवाया, जिसके बाद दोनों की शादी हो गई. दोनों में करीब 10 साल का फासला होने के बाद भी दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया. 4 फरवरी 2016 को इरफान पठान और सफा बेग ने निकाह कर लिया और एक दूसरे के हो गये. इसी साल 20 दिसंबर 2016 को दोनों एक बच्चे के माता-पिता भी बन गए.
सफा बेग बेहद खूबसूरत हैं. सफा को एक बेहतरीन नेल आर्टिस्ट के तौर पर भी जाना जाता है. उनका Flickr page नाम का एक पेज भी है. इतना ही नहीं वो मिडिल ईस्ट एशिया की एक बड़ी मॉडल भी रह चुकी हैं और उनकी तस्वीरें वहां की कई बड़ी फैशन मैगजीन में छपती रहती है.
कुछ समय पहले सफा बेग के चेहरे को छुपाने के लिए जब यूजर्स सोशल मीडिया पर इरफान की आलोचना कर रहे थे, तब उनकी पत्नी ने बताया था कि ये उनकी मर्जी है कि वो हिजाब में रहें और अपना चेहरा ना दिखाए और एक अच्छे पति की तरह इरफान पठान भी सफा को सपोर्ट करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इरफान पठान की कुल संपत्ति 7 मिलियन अमरीकी डालर यानी लगभग 51 करोड़ रुपये है. इरफान के पास मर्सिडीज बेंज, महिंद्रा स्कॉर्पियो और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी शानदार गाड़ियां भी हैं. वडोदरा में इरफान पठान का आलीशान घर है जिसकी कीमत तकरीबन 6 करोड़ रुपये बताई जाती है. इरफान पठान की महीने की आमदनी करीब 35 लाख रुपये और सालाना 4 करोड़ रुपये है.