भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पूरी दुनिया के क्रिकेटरों में से एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ियों को चुनकर आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन बनाया है. इसमें चौकाने वाली बात ये है कि पांड्या ने आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का कप्तान एक भारतीय खिलाड़ी को चुना है. हार्दिक पांड्या ने जिस भारतीय खिलाड़ी को अपनी आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का कप्तान चुना है वो है महेंद्र सिंह धोनी.
अभी तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने सारे मैच खेले हैं और सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में तीन बार आईपीएल खिताब भी जीते हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चार बार आईपीएल खिताब दिलाया हैं.
इसमें चौकाने वाली बात ये है कि आईपीएल में चार बार मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर हार्दिक पांड्या ने तीन बार आईपीएल खिताब दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को ही कप्तान चुना है. जबकि हार्दिक पांड्या खुद रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं, लेकिन उनकी नजर में रोहित शर्मा के बजाय महेंद्र सिंह धोनी ही बेस्ट कप्तान हैं.
हार्दिक पांड्या ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा को जगह दी है. रोहित शर्मा का साथ देने के लिए वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को चुना है. वहीं पांड्या ने तीसरे स्थान पर विराट कोहली को और चौथे स्थान पर एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजी के लिए चुना है.
हार्दिक पांड्या ने सुरेश रैना को पांचवें स्थान पर चुना है. छठे स्थान पर बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग के साथ कप्तानी की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी को दिया है. सातवें स्थान पर ऑलराउंडर के रुप में हार्दिक ने खुद को चुना है. हार्दिक पांड्या ने स्पिनर के तौर पर अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर सुनील नरेन को चुना है. वहीं बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
हार्दिक पांड्या की आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन इस तरह है:-
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.