वीडियो : शुभमल गिल ने डाइव मारकर पकड़ी हैरतअंगेज कैच, उमेश ने लिया विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच में अब निर्णायक पल आ चूका है l मैच में अब सिर्फ दो ही सत्र बाकी है और न्यूजीलैंड को जीतने के लिए सिर्फ 185 रनों की दरकार है l वही इंडिया को अभी भी 8 विकेट चाहिए इस मैच को जीतने के लिए l

भारतीय गेंदबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पांचवें दिन के पहले सत्र में एक भी विकेट नहीं लिया l हालांकि दूसरे सत्र की पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने विकेट लेकर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिला दी है l

इस विकेट का श्रेय भारतीय क्षेत्र रक्षक शुभ्मन गिल को जाता है l जिन्होंने दौड़ते हुए डायल लगाया और एक शानदार कैच लपक कर समरविल की पारी का अंत कर दिया l इस शानदार कैच के बाद गिल काफी खुश नजर आ रहे थे l

यहां देखिये वह वीडियो :

https://twitter.com/intentmerchants/status/1465212767850229761

अभी तक के हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि न्यूजीलैंड धीरे-धीरे जीत की ओर अग्रसर होती हुई दिखाई दे रही है l अगर भारतीय टीम को यह मैच जीतना है, तो भारतीय स्पिनरों को कुछ अलग करके जल्दी से जल्दी न्यूजीलैंड के बचे हुए 8 विकेट चटकाने होंगे l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *