भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए l हालांकि इससे पहले उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 52 रन जोड़ चुके थे l
अश्विन ने काइल की गेंद पर बैक फुट पंच करने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और गेंद पैड पर जाकर लग गई l इससे पहले कि अश्विन उसको रोक पाते गेंद विकेटों में जाकर लग गई l
इस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने के बाद अश्विन को खुद विश्वास नहीं हो रहा था कि वह कुछ इस तरह से आउट हो गए हैं l वह बस निराश होकर विकेट की तरफ देखते रह गए l न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भी कुछ देर के बाद ही समझ में आया कि अश्विन आउट हो चुके हैं l
भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन बनाकर पारी घोषित कर दी l न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 284 रनों की जरूरत है l चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 4 रन पर 1 विकेट खो दिया है l
यहां देखिये वह वीडियो :