वीडियो : छोटे से प्रियम गर्ग ने लगाया लंबा छक्का, लटक गया रोहित शर्मा का चेहरा

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 65वां मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 194 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस को दिया है. इस मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन एक रणनीति के तहत अपने बदले प्रियम गर्ग को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी.

प्रियम गर्ग भी कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए काफी आक्रामक बल्लेबाजी की और पावर प्ले के दौरान रन रेट को बनाए रखा. प्रियम गर्ग पर इस मैच में पहली बार कप्तान ने विश्वास जताया और प्रियम गर्ग को मुंबई के खिलाफ पारी शुरुआत करने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हैदराबाद के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी. प्रियम गर्ग ने इस मैच में 26 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और दो छक्के की मदद से 42 रनों की काफी आक्रामक पारी खेली है.

प्रियम गर्ग ने इसमें से एक छक्का तो इतना शानदार लगाया कि वह 86 मीटर दूर जाकर गिरा. इस छक्के को देखकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का चेहरा लटका हुआ दिखाई दे रहा था. हैदराबाद की पारी के छठे ओवर की छठी गेंद पर प्रियम गर्ग ने डेनियल सैम्स के शार्ट गेंद पर शानदार छक्का लगाया. प्रियम गर्ग ने इस गेंद पर ऐसा हुक शॉट खेला की सभी देखते ही रह गए. हालांकि प्रियम गर्ग को यह जरूर अफसोस होता होगा कि वह अपने पहले मैच में अर्ध शतक से चूक गए.

मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज रमनदीप सिंह ने प्रियम गर्ग जी पारी का अंत किया. लेकिन उससे पहले छोटे कद के पीएम गर्ग ने टीम के लिए अपना काम कर दिया था. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति करो या मरो वाली है. अगर यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद जीत जाती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना साकार हो जाएगा.

लेकिन अगर यह मैच हार जाती है तो सनराइजर्स हैदराबाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा. वहीं अगर मुंबई इंडियंस यह मैच जीतती या हारती है तो उस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वह इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुका है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *