वनडे के बाद टी-20 से बाहर करने पर भड़के दिनेश कार्तिक, चयन समिति पर उठाए सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एक जाना माना नाम है। हाल ही में दिनेश कार्तिक ने स्वयं के टी20 टूर्नामेंट से भारतीय जाने के बाद चयन समिति पर सवाल उठा दिए हैं। दरअसल एक इंटरव्यू में आकाश चोपड़ा द्वारा दिनेश कार्तिक से टीम से बाहर होने के बारे में पूछे जाने पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि एक फॉर्मेट में अच्छा नहीं करने पर दूसरे फॉर्मेट से भी बाहर कर देना सही नहीं है।

अभी पिछले कुछ समय से जो भी भारत की क्रिकेट सीरीज हुई है उनमें किसी भी सीरीज में दिनेश कार्तिक को मौका नहीं दिया गया है।

वन डे के बाद t20 से दिनेश कार्तिक को क्यों किया बाहर

दिनेश कार्तिक के अभी भारतीय क्रिकेट टीम का मौजूदा सीरीज में हिस्सा नहीं है। दरअसल आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने अपना दर्द बयां किया है इसमें उन्होंने कहा कि ऐसा होता है जब कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं करे तो बाहर कर दिया जाता है मैं 2019 वर्ल्ड कप में टीम के साथ गया लेकिन सीनियर खिलाड़ी होने के नाते अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और मुझे बाहर कर दिया गया

इसका मुझे कोई दुख नहीं है लेकिन मैनेजमेंट को फॉर्मेट फॉर्मेट चलना चाहिए। यह कहने के बाद है दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि कोई वाइट बॉल से अच्छा प्रदर्शन करता है उसे रेड बॉल क्रिकेट में चुना जाता है,कोई रेड बॉल से अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे वाइट बॉल फॉर्मेट में चुना जाता है। आपको फॉर्मेट फॉर्मेट चलना चाहिए।यह सही तरीका नहीं है।

दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन्हें वनडे के बजाय t20 फॉर्मेट में वापसी का भरोसा है और इसके लिए वह है पूरी मेहनत करेंगे और खुद को सही साबित करेंगे उन्होंने कहा कि टीम में वापस आने के लिए अब आईपीएल एक मात्र विकल्प बचा है जिसमें मेरा शत प्रतिशत देकर वापसी कर सकता हूं सकता हूं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *