सचिन तेंदुलकर का अपने करियर को लेकर बहुत बड़ा खुलासा

दुनिया में क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर को आज दुनिया का हर एक शख्स अच्छे से जानता है। वह अपने समय के महान बल्लेबाज थे और आज भी जब वह क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं तो हमेशा कमाल करके ही दिखाते हैं।

दुनिया के सबसे महानतम बल्लेबाजों की सूची में शुमार सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। सचिन ने कहा है कि जब से मेरे कैरियर की शुरुआत हुई है तब से लेकर मैं मैच से पहले सो भी नहीं पाया था। बता दे कि सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट जगत में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है जिन्हें शायद ही तोड़ना आने वाले किसी बल्लेबाज के लिए मुमकिन होगा।

क्रिकेट जगत सिंह साल 2013 में सचिन ने संन्यास ले लिया था। अपनी सन्यास के 8 साल बाद उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है कि वह मैच से पहले कभी भी ढंग से नहीं सोए हैं। सचिन तेंदुलकर ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर आप किसी चीज का ध्यान रखते हैं या किसी चीज के बारे में ज्यादा सोचते हैं तो आपको हमेशा उस चीज को लेकर बेचैनी रहती है।

उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि मुझे यह बेचैनी इसलिए रहती थी क्योंकि मैं क्रिकेट से हमेशा ही प्यार करता हूं। उन्होंने बताया कि जब से मेरे कैरियर की शुरुआत हुई थी तब से लेकर मेरे सन्यास लेने तक मैं मैच से पहले कभी भी ठीक से नहीं सो पाया हूं।

उन्होंने कहा कि मैं रात रात भर जागकर यही सोचता रहता था कि कल मैं गेंदबाजों का मुकाबला कैसे करूंगा। वह गेंदबाजी की कौन सी ऐसी तकनीक अपनाएंगे जिससे मुझे वह आउट कर सकें। इन्हीं सब को लेकर हमेशा मेरे मन में जंग चलती रहती थी। और मैं अपने कैरियर के अंत तक इस जंग से छुटकारा नहीं पा पाया था।

आगे बात करते हुए सचिन ने कहा कि मैं मैच से पहले रात को हमेशा टीवी देखता था या फिर गाने सुनता था जिससे मेरे मन को थोड़ी राहत मिलती थी धीरे-धीरे मैं यह समझ गया कि मैं जितना इसके बारे में सोच लूंगा यह उतना ही कठिन होता जाएगा।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *