वीडियो : धोनी ने लगा दिया कंप्यूटर वाला दिमाग, पोलार्ड को लौटना पड़ा पवेलियन

आई पी एल 2022 का 33 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है l टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम उतरी थी l मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दोनों ओपनर बल्लेबाज पहले ही ओवर में आउट हो गए l

कप्तान रोहित शर्मा के रूप में मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा l वह पारी की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोलें कैच आउट हो गए l वही दूसरे ओपनर बल्लेबाज इशान किशन पारी की पहले ओवर की छठवीं गेंद पर गजब तरीके से क्लीन बोल्ड हो गए l उन्होंने भी अपना खाता नहीं खोला था l

तीसरे बल्लेबाज के रूप में जूनियर एबी डिविलियर्स ब्रेविस आउट हुए l उन्होंने 7 गेंदों पर सिर्फ 4 रन ही बनाए l हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कुछ करारे शॉट्स लगाएं l आउट होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्का की मदद से 32 रन बनाए l

हालांकि लगातार विकेट के गिरने के कारण मुंबई इंडियंस की रन गति काफी धीमी हो गई थी और ऐसे में टीम काफी हद तक किरॉन पोलार्ड के बल्लेबाजी पर निर्भर हो गई थी l पोलार्ड ने आते ही एक चौका जड़ दिया l ऐसा लग रहा था कि पोलार्ड आज फिर चेन्नई के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलने वाले हैं l

मैच के पारी का 17वा ओवर महिष तीक्षणा लेकर आए थे l इसकी दूसरी गेंद पर पोलार्ड कैच आउट हो गए l महेंद्र सिंह धोनी ने 2010 में बिल्कुल इसी जगह पर ही पोलार्ड को कैच आउट करवाया था l इस मैच में एक बार फिर से धोनी ने उसी जगह पर फील्डिंग लगाई और पोलार्ड ने उसी खिलाड़ी के हाथों में कैच दे दिया l इससे यह साबित होता है कि महेंद्र सिंह धोनी अभी भी सभी खिलाड़ियों का विश्लेषण अच्छे तरीके से कर रहे हैं l

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1517163013484445697

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *