वीडियो : मुकेश चौधरी मनाने लगे जश्न, ब्रावो ने टपका दिया लॉलीपॉप कैच

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे आज के मैच में सीएसके के खिलाड़ियों का बेहद खराब क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन रहा है l मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान कई ऐसे मौके आए जब चेन्नई की टीम विकेट ले सकती थी लेकिन उन्होंने कई सारे कैच ड्रॉप कर दिया l इतना ही नहीं विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने भी एक स्टंपिंग का मौका गवा दिया l

पारी के दूसरे ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर गेंदबाजी करने के लिए आए थे l उस ओवर की दूसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने सूर्यकुमार यादव का एक स्टंपिंग का मौका गवा दिया था l इतना ही नहीं उसी ओवर की छठवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा ने एक आसान सा कैच भी ड्राप कर दिया था l

चेन्नई की खराब फील्डिंग का सिलसिला लगातार जारी रहा पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर स्लिप में खड़े ड्वेन ब्रावो ने तिलक वर्मा का एक आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया l यह ओवर तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी डालने आए थे, जिन्होंने मुंबई को शुरुआती तीन झटके दे दिए थे l ड्वेन ब्रैवो द्वारा कैच छोड़े जाने के बाद गेंद सीमा रेखा के पार चली गई जिसके वजह से तिलक वर्मा को 4 रन भी मिला l

हालांकि इसके बाद उस ओवर की बची हुई 5 गेंदों पर तिलक वर्मा एक भी रन नहीं बना पाए l इससे पहले मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दो विकेट पहले ही ओवर में गिर गया l रोहित शर्मा 2 गेंदों पर खाता नहीं खोल पाए वहीं इशान किशन भी पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए l

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1517153266735681536

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *